बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार दैनिक भास्कर न्यूज़ 17 दिसंबर 2025


 




Full news by Furkan Jung, Kandhla 

शामली में न्यायिक परिसर में स्मृति द्वार का उद्घाटनः अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल, कचहरी में उत्सव

आस मोहम्मद |

उच्चगांव (कैराना), शामली 23 घंटे पहले

कचहरी में बाबू कौशल प्रसाद स्मृति द्वार का भव्य उद्घाटन।

कैराना कचहरी परिसर में 16 दिसंबर 2025 को "बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार" का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन कैराना द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें शामली के जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। यह द्वार कैराना में न्यायिक विकास और अधिवक्ता हित में स्व. बाबू कौशल प्रसाद के योगदान की स्मृति में बनाया गया है।

इस अवसर पर स्व. बाबू कौशल प्रसाद की सुपुत्रियां, डॉ. शिखा कौशिक और शालिनी कौशिक एडवोकेट, जनपद न्यायाधीश को ग्रंथ "कौशल प्रसाद: कंटक पथ पर नंगे पाँव" भेंट किया। इस ग्रंथ में बाबू कौशल प्रसाद द्वारा अधिवक्ता हित में किए गए प्रयासों और कैराना में न्यायालय स्थापित कराने के संघर्ष का विस्तृत विवरण दिया गया है।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव राजकुमार चौहान, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मपाल सिंह चौहान, नरेंद्र गोयल, शैलेन्द्र चौधरी, शगुन मित्तल, आरिफ चौधरी, अवनीश गोयल, रिजवान अली, योगेश शर्मा समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। डॉ. शिखा कौशिक और शालिनी कौशिक विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में मौजूद रहीं।
शालिनी कौशिक एडवोकेट ने स्मृति द्वार के निर्माण के पीछे की पहल साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष 9 दिसंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक कचहरी परिसर में भूख हड़ताल और धरना दिया था। उस समय तत्कालीन अध्यक्ष ब्रह्म सिंह एडवोकेट ने वर्तमान स्थान पर स्मृति द्वार बनाने का आश्वासन दिया था, जो अब पूरा हुआ।

इस अवसर पर अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों में संतोष और खुशी का माहौल देखा गया। स्मृति द्वार न केवल बाबू कौशल प्रसाद के योगदान की याद दिलाएगा, बल्कि न्यायालय परिसर में आने वाले अधिवक्ताओं और नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

प्रस्तुति 
शालिनी कौशिक 
एडवोकेट 
कैराना (शामली )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबू कौशल प्रसाद बनना हर किसी के लिए सम्भव नहीं

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार निर्माण कार्य का शुभारम्भ