भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है.



 बार एसोसिएशन कैराना द्वारा बार के 26 बार अध्यक्ष रहे और अधिवक्ताओं के हित मेँ जीवन समर्पित करने वाले स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के सम्मान मेँ " बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार "का निर्माण 31 अक्टूबर 2025 को पूर्ण कराया गया.ठेकेदार रईस अहमद द्वारा द्वार निर्माण और मिस्त्री रामकुमार और नितिन द्वारा द्वार के नामकरण का कार्य किया गया. बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट के जीवन के त्याग, ईमानदार, मेहनत और अधिवक्ताओं के लिए समर्पण को देखते हुए सभी अधिवक्ताओं मेँ बहुत ही खुशी व्याप्त है.बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश गोयल, महासचिव राजकुमार चौहान,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष अजय शर्मा, वरिष्ठ सदस्य जयपाल सिंह, आरिफ चौधरी, नरेंद्र गोयल,नत्थू सिंह,ब्रह्मपाल सिंह चौहान, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश गौतम, राहुल वशिष्ठ,आसिफ चौहान,हरदयाल,नीरज चौहान, रविन्द्र शर्मा, जुलफ़ान, अमित शर्मा,सलमान, रजनीश, सुमित शर्मा, अफसर अली, महफूज अली, अजमल,प्रदीप शर्मा, प्रमोद राणा, उदय सिंह आदि बड़ी संख्या मेँ अधिवक्तागण मौजूद रहे. शालिनी कौशिक एडवोकेट द्वारा पूरी बार एसोसिएशन कैराना का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबू कौशल प्रसाद बनना हर किसी के लिए सम्भव नहीं

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार निर्माण कार्य का शुभारम्भ