बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति अधिवक्ता लेखक सम्मान 2024 श्री श्याम सुन्दर शर्मा एडवोकेट को


 मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा आज दिनाँक 3 जनवरी 2025 को स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की जयन्ती और पुस्तकालय स्थापना की चौथी वर्षगाँठ मनाई गई. साथ ही, 2024 में आरंभ की गई बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति अधिवक्ता लेखन सम्मान योजना 2024 के अंतर्गत सर्वप्रथम भारतीय सेना के सम्मानित सैनिक अधिवक्ता लेखक को सम्मानित किया गया. बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय (प्रबंधन : मंदिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट रजि कांधला शामली) द्वारा माननीय श्री श्यामसुंदर शर्मा एडवोकेट जी की उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ से प्रकाशित आत्मकथात्मक पुस्तक '' सोल्जर '' का चयन प्रथम बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट अधिवक्ता लेखक सम्मान हेतु किया गया। मेरठ बार एसोसिएशन में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य माननीय श्री श्यामसुंदर शर्मा एडवोकेट के सम्मान में उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ के मुख्य कार्यालय पर श्री हेमंत शर्मा के सानिध्य में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को सभी उपस्थित अधिवक्ताओं और अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा श्री श्यामसुन्दर शर्मा एडवोकेट जी को विजेता ट्रॉफी, कौशल प्रसाद-कंटक पथ पर नंगे पांव ग्रंथ की प्रति, पुरूस्कार राशि, प्रमाण पत्र, मन्दिर की आधिकारिक पत्रिका "शिवस्य प्रसाद" मिष्ठान आदि प्रथम पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई. उत्कर्ष प्रकाशन के निदेशक श्री हेमंत शर्मा द्वारा बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय में पाठकों के अध्ययन हेतु आध्यात्मिक साहित्य की हिन्दी और अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें ट्रस्ट को भेंट की गई. ट्रस्ट द्वारा पुरुस्कार विजेता श्री श्यामसुन्दर शर्मा एडवोकेट जी की आत्मकथात्मक पुस्तक अंदोसर मन्दिर कांधला में स्थापित बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय में सम्मिलित की गई, साथ ही स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की जयन्ती पर मन्दिर में निस्वार्थ सेवा करने वाले श्रद्धालु जन दीपक, रविन्द्र, सुरेश, बॉबी, नरेश,आदि को शीत लहर के चलते उनकी पुत्रियों शालिनी और शिखा द्वारा गर्म कम्बल भेंट किए गए. कार्यक्रम में पंडित राधेश्याम जी, गिरधारी लाल एडवोकेट, शादाब एडवोकेट, सुहैल एडवोकेट, उत्कर्ष प्रकाशन के उप निदेशक श्री अक्षय शर्मा, उत्कर्ष प्रकाशन के सह निदेशक श्रीमती प्रीति शर्मा एडवोकेट, नितिन शर्मा, नीतिका पाल, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे.






















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाबू कौशल प्रसाद बनना हर किसी के लिए सम्भव नहीं

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार निर्माण कार्य का शुभारम्भ