कैराना कचहरी में जनपद न्यायाधीश ने किया लोकार्पण, अधिवक्ताओं में ख़ुशी Full news by Furkan Jung, Kandhla शामली में न्यायिक परिसर में स्मृति द्वार का उद्घाटनः अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल, कचहरी में उत्सव आस मोहम्मद | उच्चगांव (कैराना), शामली 23 घंटे पहले कचहरी में बाबू कौशल प्रसाद स्मृति द्वार का भव्य उद्घाटन। कैराना कचहरी परिसर में 16 दिसंबर 2025 को "बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार" का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन कैराना द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें शामली के जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। यह द्वार कैराना में न्यायिक विकास और अधिवक्ता हित में स्व. बाबू कौशल प्रसाद के योगदान की स्मृति में बनाया गया है। इस अवसर पर स्व. बाबू कौशल प्रसाद की सुपुत्रियां, डॉ. शिखा कौशिक और शालिनी कौशिक एडवोकेट, जनपद न्यायाधीश को ग्रंथ "कौशल प्रसाद: कंटक पथ पर नंगे पाँव" भेंट किया। इस ग्रंथ में बाबू कौशल प्रसाद द्वारा अधिवक्ता हित में किए गए प्रयासों और कैराना में न्यायालय स्थापित कराने के संघर्ष का विस्तृत विवरण दिया गया है।...