श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार निर्माण
बार एसोसिएशन कैराना (शामली) के अध्यक्ष श्री रामकुमार वशिष्ठ एडवोकेट, महासचिव श्री राजकुमार चौहान एडवोकेट और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ब्रह्मापाल सिंह चौहान एडवोकेट जी ने दिनांक 28/07/2025 को बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति द्वार का शिलान्यास किया. कैराना के ठेकेदार/मिस्त्री रईस अहमद ने अपने मजदूरों के साथ द्वार के निर्माण का कार्य उसी क्षण आरम्भ कर दिया. . दिनांक 5 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को जब मैं कैराना कचहरी मेँ पहुंची, तब साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि अफ़ज़ाल टाइपिंस्ट जिसकी दुकान द्वार के उत्तरी दिशा मेँ है, ने इंतजार अहमद एडवोकेट, नसीम अहमद एडवोकेट आदि के उकसाने पर इतने दिन मेँ बने पिलर के सरिये काट कर जमीन को समतल कर दिया है और अब द्वार का काम रुक गया है. दिनांक 05/08/2025 को ही ये सब सुनकर मैं महासचिव सहित बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ताओं से मामले की पूरी तहकीकात कर तुरंत घर आ गई और एक प्रथम सूचना रिपोर्ट तैयार कर मैं और डॉ शिखा कौशिक एस पी शामली श्री रामसेवक गौतम से मिलने गए.एस पी सर किसी मीटिंग मे गए हुए थे, हमें नहीं मिले. तब हमने घर आकर X अकाउंट ( formerly twit...