मन्दिर महादेव मारुफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा आज दिनाँक 1 मार्च 2025 को स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की दसवीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में शिवाला हकीम शिवनाथ सिद्धपीठ अंदोसर महादेव मंदिर कांधला में स्थापित पुस्तकालय में कानूनी और बाल साहित्य सम्मिलित किया गया. ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा पुस्तकालय हेतु हिन्दू लॉ, मुस्लिम पर्सनल लॉ, कानूनी सलाह एवं जानकारियां पुस्तकों के साथ बच्चों के लिए बिग पिक्चर्स बुक ऑफ अल्फाबेट पुस्तक की दो प्रतियां पाठकों के पठन पाठन हेतु पुस्तकालय /वाचनालय में सम्मिलित की गई।